Advertisements
Advertisements
Question
कविता की पंक्ति पूरी करो।
रंग-बिरंगे पंख तुम्हारे, सबके मन को भाते हैं।______ ।
Fill in the Blanks
Solution
रंग-बिरंगे पंख तुम्हारे, सबके मन को भाते हैं।कलियाँ देख तुम्हें खुश होती फूल देख मुस्काते हैं।
shaalaa.com
तितली
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कविता की पंक्ति पूरी करो।
पास नहीं क्यों आती तितली ______
कविता की पंक्ति पूरी करो।
फूल-फूल के कानों में जा ______
कविता की पंक्ति पूरी करो।
इस डाली से उस डाली पर ______
कविता की पंक्ति पूरी करो।
______हमसे क्यों शरमाती हो?
समान अर्थ वाले शब्दों को मिलाओ।
भाते हैं | प्रसन्न होना |
खुश होना | लुभाना |
डाली | लजाना |
शरमाना | अच्छे लगते हैं |
ललचाना | शाखा |
निम्नलिखित शब्द का अपने वाक्य में प्रयोग करो।
रंग-बिरंगा ______
निम्नलिखित शब्द का अपने वाक्य में प्रयोग करो।
कानों में कहना ______
निम्नलिखित शब्द का अपने वाक्य में प्रयोग करो।
हाथ न आना ______
कविता में तितली को क्या कहकर बुलाया गया है?
कलियाँ और फूल तितली को देखकर क्या करते हैं?
तितली उड़-उड़कर कहाँ जाती है?