Advertisements
Advertisements
Question
क्या आप एक जिंक के पात्र में कॉपर सल्फेट का विलयन रख सकते हैं?
Solution
\[\ce{E^Θ_{{Zn^{2+}/{ Zn}}}}\] = −0.76V; \[\ce{E^Θ_{{Cu^{2+}, { Cu}}}}\] = 0.34 V
अब हम यह जाँच करेंगे कि निम्नलिखित अभिक्रिया होगी अथवा नहीं।
\[\ce{Zn_{(s)} + CuSO4_{(aq)} -> ZnSO4_{(aq)} + Cu_{(s)}}\]
सेल को इस प्रकार प्रदर्शित किया जा सकता है –
\[\ce{Zn | Zn^{2+} || Cu^{2+} | Cu}\]
\[\ce{E^Θ_{{सेल}} = E^Θ_{{Cu^{2+}/{ Cu}}} - E^Θ_{{Zn^{2+},{ Zn}}}}\]
= 0.34 V – (– 0.76 V)
= 1.1 V
चूंकि \[\ce{E^Θ_{{सेल}}}\] धनात्मक है, अत: अभिक्रिया होगी तथा इस कारण हम जिंक के पात्र में कॉपर सल्फेट नहीं रख सकते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे एक-दूसरे को उनके लवणों के विलयनों में से प्रतिस्थापित करती हैं।
\[\ce{Al, Cu, Fe, Mg}\] एवं \[\ce{Zn}\]
निम्नलिखित में से किसी सेल के अक्रिय इलेक्टोड के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
एक विद्युत् रासायनिक सेल, विद्युत् अपघटनी सेल के समान व्यवहार कर सकता है जब _____।
विद्युत् अपघट्यों के विलयनों के लिए कौन-सा कथन सही नहीं है?
दिए गए सेल, Mg | Mg2+ | | Cu2+ | Cu में ______ हैं।
(i) Mg कैथोड
(ii) Cu कैथोड
(iii) \[\ce{Mg + Cu^2+ -> Mg^2+ + Cu}\] सेल अभिक्रिया
(iv) Cu एक ऑक्सीकरण कर्मक
क्या किसी इलेक्टोड का परिशद्ध इलेक्टोड विभव मापा जा सकता है?
निम्नलिखित चित्र पर विचार कीजिए जिसमें एक विद्युत् रासायनिक सेल को एक विद्युत् अपघटनी सेल के साथ युगिमत किया गया है? विद्युत् अपघटनी सेल में इलेक्टोड 'A' तथा 'B' की ध्रुवणता क्या होगी?
शुष्क सेल के विपरीत मर्करी सेल का सेल विभव अपनी सम्पूर्ण उपयोगी आयु में स्थिर क्यों रहता है?
नीचे दिए गए सेल पर विचार कीजिए-
Cu | Cu2+ | | Cl- | Cl2, Pt
ऐनोड व कैथोड पर होने वाली रासायनिक अभिक्रियाएँ लिखिए।
कॉलम I तथा कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए।
कॉलम I | कॉलम II |
(i) ∧m | (a) S cm-1 |
(ii) Ecell | (b) m-1 |
(iii) κ | (c) S cm2 mol-1 |
(iv) G∗ | (d) V |