Advertisements
Advertisements
Question
क्या ऐसे देश को ‘अंधेर नगरी’ कहना ठीक है? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
Solution
हाँ, ऐसे देश को ही तो ‘अंधेर नगरी’ कहते हैं क्योंकि इस नगरी का राजा निहायत मूर्ख था। उसे यह भी पता । नहीं था कि सही क्या है गलत क्या है, किसे सजा चाहिए, किसे शाबाशी। उसके राज में प्रजा काफी दुखी रहती थी, उससे मुक्ति चाहती थी।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
टका पुराने जमाने का सिक्का था। अगर आजकल सब चीजें एक रुपया किलो मिलने लगे तो उससे किस तरह के फ़ायदे और नुकसान होंगे?
इस कविता की कहानी अपने शब्दों में लिखो।
क्या तुमने कोई और ऐसी कहानी या कविता पढ़ी है जिसमें सूझ-बूझ से बिगड़ा काम बना हो, उसे अपनी कक्षा में सुनाओ।
“प्रजा खुश हुई जब मरा मूर्ख राजा ।”
अँधेर नगरी की प्रजा राजा के मरने पर खुश क्यों हुई?
“प्रजा खुश हुई जब मरा मूर्ख राजा ।”
यदि वे राजा से परेशान थे तो उन्होंने उसे खुद क्यों नहीं हटाया? आपस में चर्चा करो।
“गुरु का कथन, झूठ होता नहीं है।”
गुरुजी ने यह बात कहकर सही किया या गलत? आपस में चर्चा करो।
अगर कविता ऐसे शुरू हो तो आगे किस तरह बढ़ेगी?
थी बिजली और उसकी सहेली थी बदली
________________________
________________________
मंत्री की गर्दन फँदे के बराबर की होती?
राजा गुरुजी की बातों में न आता?
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसे आजकल कैसे लिखते हैं, यह भी बताओ।
गुरु ने कहा तेज ग्वालिन न भग री!
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसे आजकल कैसे लिखते हैं, यह भी बताओ।
इसी से गिरी, यह न मोटी घनी थी!
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। जिन शब्द के नीचे रेखा खिंची है, उसे आजकल कैसे लिखते हैं, यह भी बताओ।
ये गलती न मेरी, यह गलती बिरानी!
चमाचम थीं सड़कें… इस पंक्ति में ‘चमाचम’ शब्द आया है। नीचे लिखे शब्द को पढ़ो और दिया गया वाक्य में ये शब्द भरो-
हंसा अपना सारा काम ______ कर लेती है।
चमाचम थीं सड़कें… इस पंक्ति में ‘चमाचम’ शब्द आया है। नीचे लिखे शब्द को पढ़ो और दिया गया वाक्य में ये शब्द भरो-
आज रहमान ने ______ सफेद कुर्ता पाजामा पहना है।
चमाचम थीं सड़कें… इस पंक्ति में ‘चमाचम’ शब्द आया है। नीचे लिखे शब्द को पढ़ो और दिया गया वाक्य में ये शब्द भरो-
सारे बर्तन धुलकर ______ हो गए।