Advertisements
Advertisements
Question
क्या सभी जंगलों में एक ही तरह के पेड़ होते हैं? तुम कितने पेड़ पहचान लेते हो?
Solution
अलग-अलग जंगलों में अलग-अलग तरह के पेड़ हो सकते हैं। मैं पीपल, आम, बबूल, बरगद, आदि पेड़ों को पहचान सकता हूँ।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुम किसी को जानते हो जिसे जंगल से बहुत लगाव है?
तुम्हें क्या लगता है - जंगल किसके हैं?
बुधियामाई ने कहा - जंगल तो हमारा ‘साँझा बैंक’ है - न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज़्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
क्या तुम्हारा ऐसा कोई साथी है, जिसे तुम अपने मन की हर बात बता सकते हो?
कई लोग जंगल से इतनी दूर हो गए हैं कि अकसर आदिवासियों की ज़िंदगी नहीं समझते। कुछ तो उन्हें जंगली भी कह देते हैं। ऐसा कहना सही क्यों नहीं है?
तोरांग में सूर्यमणि अपने आदिवासी रहन-सहन, नृत्य-संगीत को ज़िंदा रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। क्या तुम अपने समुदाय के लिए ऐसा कुछ करना चाहोगे? तुम किस चीज़ को बचाए रखना चाहोगे?
नक्शे में मिज़ोरम और उसके आस-पास के राज्यों के नाम पढ़ो।
स्कूल से आते हुए बच्चों ने रास्ते में बाँस के बने कप से पानी पीया। तुम्हें क्या लगता है, जंगल में कप किसने बनाकर रखा होगा? क्यों?
भास्कर भाई की खेती और झूम खेती में क्या समानता है और क्या फ़र्क है?
सूर्यमणि को जंगल से बहुत लगाव था। अपने शब्दों में समझाओ क्यों?