Advertisements
Advertisements
Question
- क्या तुम्हारे आस-पास कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनका स्कूल छूट गया है। बात करके पता करो कि क्या वे फिर से पढ़ना चाहते हैं?
- वे आजकल क्या कर रहे हैं?
Solution
- हाँ, कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनका स्कूल छूट गया है। हाँ, वे लोग फिर से पढ़ना चाहते हैं।
- वे आजकल काम कर रहे हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
अब इस परिवार में कुल मिलाकर कितने लोग हैं?
छोटी बहन के आने से निम्मी के सभी घरवालों के जीवन में क्या-क्या बदलाव आएँगे? जैसे -
- अब निम्मी अपना दिन कैसे बिताएगी?
- माँ अब क्या-क्या नए काम करेगी?
- पिताजी, दादी और चाचा के दिनभर के कामों में निम्मी की नई बहन के आने से बदलाव हो जाएँगे। क्या तुम बता सकते हो कैसे?
तुम्हारे या किसी रिश्तेदार के घर में, जो सबसे छोटा बच्चा है उसके बारे में कुछ बातें पता करो और लिखो।
- उसका जन्म कब हुआ?
- वह लड़की है या लड़का?
- तुम्हारा उससे क्या रिश्ता है?
- उसका जन्म कहाँ हुआ?
- वह शक्ल में किससे मिलता/मिलती है?
- उसके बालों का रंग कैसा है?
- उसकी आँखों का रंग कैसा है?
- क्या उसके दाँत हैं?
- उसे खाने में क्या देते हैं?
- अभी उसकी लंबाई कितनी है?
- बच्चा दिन में कितनी देर सोता है?
- वह क्या-क्या आवाजें निकालता है?
- वह किसके पास ज़्यादा रहता है?
- अपनी कॉपी में बच्चे का एक फ़ोटो चिपकाओ या चित्र बनाओ।
सोचो, जब सेरिंग के बाबा ने अपने घरवालों को चिट्ठी दिखाई, तो घर के अलग-अलग लोगों को कैसा लगा होगा?
बदलाव का कारण लिखो।
नाज़ली के परिवार में -
सभी के परिवार किसी न किसी कारण से बदलते रहते हैं। देखें, तुम्हारा परिवार भी बदला है कि नहीं?
जब तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना तुम्हारे जैसे छोटे थे, तब भी क्या तुम्हारा परिवार वैसा ही था, जैसा आज है?
तुम्हारे मम्मी-पापा ने कहाँ तक पढ़ाई की है?
तुम्हारी दादी या नानी को कहाँ तक की पढ़ाई करने का मौका मिला था?
क्या तुमने किसी ऐसे कानून के बारे में सुना है, जो लड़कियों और लड़कों की कम-से-कम किस उम्र में शादी हो, के बारे में बात करता है?