Advertisements
Advertisements
Question
क्या तुम्हें भी कोई चिढ़ाता है? तब तुम्हें कैसा लगता है? कक्षा में चर्चा करो।
Solution
यों तो मैं कक्कू जैसा बिल्कुल नहीं हूँ। फिर भी मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते रहते हैं। लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि मुझे पता है कि वे मुझे सिर्फ ऊपर-ऊपर चिढ़ाते हैं।अंदर से वे मुझे बहुत प्यार करते हैं।दूसरे बच्चों के सामने मेरी बड़ाई करते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुम अपना नाम लिखो और बताओ कि तुम्हारे नाम का क्या मतलब है?
तुम्हें लोग और किन-किन नामों से बुलाते हैं?
![]() |
![]() |
![]() |
प्यार वाला नाम | चिढ़ाने वाला नाम | दोस्तों का दिया नाम |
____________ | ____________ | ____________ |
____________ | ____________ | ____________ |
सोचो और लिखो कि किसी-किसी को नीचे दिया गया नाम से क्यों बुलाया जाता होगा?
गप्पू - ______
सोचो और लिखो कि किसी-किसी को नीचे दिया गया नाम से क्यों बुलाया जाता होगा?
भोली - ______
सोचो और लिखो कि किसी-किसी को नीचे दिया गया नाम से क्यों बुलाया जाता होगा?
गोलू - ______
अब बताओ तुम्हारा कौन-सा दोस्त, कौन-सी सहेली
भक्कू है ______
झक्कू है ______
गप्पू है ______
कक्कू वह जो सदा हँसाए
रोना उसे ज़रा न ______
चिड़िया के संग गाना ______
संग मोर के ______
इसीलिए तो कभी-कभी हम
कहते उसको ______।
कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है? लिखो।
पाँच-पाँच बच्चों की टोली बना लो। अब अपनी-अपनी टोलियों के बच्चों के नाम रेल के डिब्बों में लिखो।
वर्णमाला याद है न? चलो, अब इन नामों को वर्णमाला के हिसाब से क्रम में लगाते हैं।
______ | ______ | ______ | ______ | ______ |