English

क्या तुमने कभी किसी लंबे पुल को पार किया है? वह लगभग कितने मीटर लंबा होगा? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

क्या तुमने कभी किसी लंबे पुल को पार किया है? वह लगभग कितने मीटर लंबा होगा?

One Line Answer

Solution

हाँ, मैंने एक लंबा पुल पार किया। यह 756.82 मीटर लंबा था।

shaalaa.com
भोपाल की सैर
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 3: भोपाल की सैर - भोपाल की सैर [Page 26]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 4
Chapter 3 भोपाल की सैर
भोपाल की सैर | Q 3.4 | Page 26

RELATED QUESTIONS

आज सुगंधा बहुत खुश है। उसके स्कूल के सभी बच्चे अध्यापकों के साथ भोपाल घूमने जा रहे हैं। मीनाक्षी मैडम और राकेश सर बात कर रहे हैं कि कुल कितनी बसें चाहिए।

मीनाक्षी मैडम - हमें चार बसें चाहिए।
राकेश सर - मुझे लगता है पॉँच की ज़रूरत पड़ेगी।
मीनाक्षी मैडम - हर बस में 50 सीटें हैं।
राकेश सर - पहले पता कर लें कि कितनी बच्चे जा रहे हैं।

 

कक्षा बच्चों की संख्या
I 33
II 32
III 42
IV 50
V 53
Total 210
  1. अगर एक बस में 50 बच्चे जा सकते हैं तो 4 बसों में। ...50 × 4 ?
  2. तो कुल मिलाकर _____ बच्चे जा रहे हैं।
  3. अगर उन्हें चार बसें मिलती हैं तो कितने बच्चे बैठ पाएँगे ?
  4. क्या कोई बच्चा बैठने से रह जाएगा ?

अगर वे भीमबेटका जाएँ तो वे वहाँ पहुँचेंगे-


क्या विक्टोरिया सही थी?


नर्मदा के पानी के स्तर में बरसात वाले मौसम और अब के मौसम के बीच कितना अंतर है? _____ मीटर।


हरेक बस में डीज़ल भरने में 15 मिनट लगते हैं और दो बसों में डीज़ल भरवाना है। इसलिए वे लोग वहाँ लगभग ____ मिनट रुकेंगे। इसका मतलब है कि उन्हें पहुँचने में ______ मिनट की देर हो जाएगी।


यहाँ पर साँड़ से हिरण कितने ज़्यादा हैं?


बच्चों को अब तक भूक लग चुकी थी इसलिए उन्होंने अपने -अपने खाने के डिब्बे खोल लिए। बिस्कुट, संतरे और केले भी सभी बसों में बाँटे गए। 

हरेक बच्चे को 1 संतरा, 1 केला और 5 बिस्कुट दिए गए। 

सभी बच्चों ने संतरे और बिस्कुट लिए पर 38 बच्चों ने केले नहीं लिए। 

कितने संतरे, बिस्कुट और केले बाँटे गए?


मैंने चार -चार टॉफी अपने चार दोस्तों में बाँट दी और तीन टॉफी फिर भी बच गईं। कुल कितनी टॉफी मेरे पास थीं ?


वहाँ अलग-अलग तरह की नावें थीं जिसके टिकटों की कीमतें भी अलग-अलग थीं और उनके चक्करों का समय भी अलग-अलग था।

  नाव का नाम टिकट की कीमत (प्रति बच्चा) समय
1. डबल डेकर 30 रुपये 45 मिनट
2. पैडल बोट 15 रुपये 30 मिनट
3. मोटर बोट 25 रुपये 20 मिनट
4. चप्पू वाली नाव 15 रुपये 45 मिनट

कौन-सी नाव आधे घंटे से कम समय में एक चक्कर लगाती है?


एक बस में 48 बच्चे जा सकते हैं। तीन बसों में लगभग कितने बच्चे जा सकते हैं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×