Advertisements
Advertisements
Question
लेंससंबंधी संज्ञाएँ स्पष्ट करनेवाली आकृती बनाइये।
Solution
(1) वक्रता केंद्र (Centre of curvature : C) : लेस का पृष्ठभाग जिस काल्पनिक गोले का भाग होता है, उस गोले के केंद्र को वक्रता केंद्र कहते हैं। प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केंद्र C1 तथा C2 होते हैं |
(2) वक्रता त्रिज्या (Radius of curvature : R) : लेस का पृष्ठभाग जिस काल्पनिक गोले का भाग होता है, उस गोले की त्रिज्याओं (R1 और R2) को लेंस की वक्रता त्रिज्या कहते हैं |
(3) मुख्य अक्ष (Principal axis) : लेंस के दोनों वक्रता केंद्रों से जाने वाली काल्पनिक रेखा को मुख्य अक्ष कहते है।
(4) प्रकाशीय केंद्र (Optical centre : O) : प्रकाश किरण लेंस के जिस बिंदु से जाते समय विचलित नहीं होती ऐसे मुख्य अक्ष पर स्थित बिंदु को लेंस का प्रकाशीय केंद्र कहते है।
(5) मुख्य नाभि (Principal focus : F) : लेंस में जब मुख्य अक्ष के समांतर गमन करने वाली आपतित प्रकाश किरणें लेंस पर पड़ती है तब अपवर्तन के पश्चात वह मुख्य अक्ष पर एक बिंदु पर अभिसृत (एकत्रित) होती हैं [ उत्तल लेंस] अथवा मुख्य अक्ष के एक बिंदु से अपसृत होती हुई प्रतीत होती है (दूर जाती हैं) [अवतल लेंस]। उस बिंदु को लेंस की मुख्य नाभि कहते हैं। यहाँ F1 तथा F2 मुख्य नाभि है |
(6) लेंस का नाभ्यांतर (f) : लेंस की मुख्य नाभि तथा प्रकाशीय केंद्र के बीच की दूरी को नाभ्यांतर (f) कहते हैं। प्रत्येक लेंस के दो नाभ्यांतर (f1 तथा f2) होते हैं |
उत्तल लेंस और अवतल लेंस के अनुप्रस्थ काट
C1, C2 : वक्रता केंद्र R1, R2 : वक्रता त्रिज्या
O : प्रकाशीय केंद्र
लेंसों का प्रकाशीय केंद्र
लेंस की नाभि
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
रंगों की संवेदना और पहचान सिर्फ प्रकाश में ही होती है।
अंतर स्पष्ट कीजिए।
अवतल लेंस तथा उत्तल लेंस
10 cm नाभ्यांतर वाले अभिसारी लेंस के सामने 5 cm ऊँचाई वाली एक वस्तु 25 cm दूरी पर रखी गई है। प्रतिबिंब का स्थान, आकार तथा स्वरुप ज्ञात कीजिए।
एक वस्तु लेंस से 60 cm दूरी पर रखी गई है, उसका प्रतिबिंब लेंस के सामने 20 cm की दूरी पर प्राप्त होता है। लेंस का नाभ्यांतर कितना होगा? लेंस अपसारी है या अभिसारी है?