Advertisements
Advertisements
Question
लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान ______।
Options
बहुत कम हो जाता है
परिवर्तित नहीं होता
बहुत अधिक बढ़ जाता है
निरंतर परिवर्तित होता है
Solution
लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान बहुत अधिक बढ़ जाता है।
स्पष्टीकरण:
जब लघुपथन होता है, तो प्रतिरोध लगभग शून्य हो जाता है। ओम के नियम के अनुसार,
V = IR
चूंकि V (वोल्टेज) समान रहता है और R (प्रतिरोध) काफी कम हो जाता है, इसलिए धारा अचानक से बढ़ जाती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विद्युत परिपथों तथा साधित्रों में सामान्यतः उपयोग होने वाले दो सुरक्षा उपायों के नाम लिखिए।
2 kW शक्ति अनुमतांक का एक विद्युत तंदूर किसी घरेलू विद्युत परिपथ (220 V) में प्रचालित किया जाता है जिसका विद्युत धारा अनुमतांक 5 A है, इससे आप किस परिणाम की अपेक्षा करते हैं? स्पष्ट कीजिए।
घरेलू विद्युत परिपथों में अतिभारण से बचाव के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
निम्नलिखित प्रकथन सही तथा गलत है? इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिए।
हरे विद्युतरोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है।
किसी विद्युत परिपथ में लघुपथन कब होता है?
भूसंपर्क तार का क्या कार्य है?
घरेलू साधित्रों को लघुपथन अथवा अतिभारण से बचाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय क्या है?
सामान्य घरेलू परिपथों को दर्शाने वाला कोई उचित व्यवस्था आरेख खींचकर फ्यूज़ के महत्व का वर्णन कीजिए। ऐसा क्यों है कि किसी जले हुए फ्यूज़ का प्रतिस्थापन सर्व अनुमतांक के अन्य फ्यूज़ द्वारा ही किया जाना चाहिए?
धातु के आवरण वाले विद्युत साधित्रों को भूसंपर्कित करना क्यों आवश्यक है?