Advertisements
Advertisements
Question
लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?
Solution 1
लोहे की वस्तुओं को इसलिए रंगा जाता है क्योंकि यह उन्हें जंग लगने से बचाता है। पेंट करने पर लोहे की वस्तुओं का नमी और हवा से संपर्क कट जाता है। अत: जंग लगने से बचाव होता है।
Solution 2
जब लोहा अपने आसपास अम्ल, आद्रता आदि के संपर्क में आता है तो इस पर कुछ समय पश्चात लालिमायुक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है। इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है। संक्षारण से बचाने के लिए लोहे की वस्तुओं पर पेंट किया जाता है ताकि वह लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न पद का वर्णन कीजिए तथा एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
मिश्रातु क्या होते हैं?
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त हैः
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
कारण बताइएः
प्लैटिनम, सोना एवं चांँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।