Advertisements
Advertisements
Question
‘लूट-डकैती करने वालों ने चौकीदार से मारपीट की’ यह समाचार पढ़कर मन में आए विचार लिखिए।
Solution
चौकीदार, एक गरीब व्यक्ति होता है जो अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए दूसरों के घरों की रक्षा करता है। इस कार्य में जोखिम के बावजूद, वह अपने जीवन की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य को निभाता है। वह कभी-कभी डाकुओं द्वारा हमला भी सहता है जब वह अकेला होता है। वह खतरनाक अपराधियों के विरुद्ध अकेले ही डट जाता है और अपने दायित्व को बखूबी निभाने की कोशिश करता है। ठीक वैसे ही जैसे सैनिक देश की और पुलिस क्षेत्र की रक्षा करती है, वैसे ही चौकीदार कॉलोनी, मोहल्ला या इमारत की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। वे अपने काम को निस्वार्थ भाव से करते हैं और अक्सर उन्हें अपराधियों की मार भी झेलनी पड़ती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
संजाल:
चौकीदार द्वारा पैसे न देने वाले घरों की भी रखवाली करने का कारण -
चौकीदार की असुरक्षा का कारण -
नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए। इसी प्रकार के अन्य पाँच शब्द बनाकर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
रातों में सड़क पर लाठी ठोंकते, सीटी बजाकर पहरा देने वाला - ______
घटना के अनुसार वाक्यों का उचित क्रम लगाकर लिखिए:
(त) ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है साब जी।
(थ) जैसी आप की इच्छा साब जी।
(द) रात में अकेले घूमते तुम्हें डर नहीं लगता।
"रात का चौकीदार" पाठ का रचना बोध लिखिए।
नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए। इसी प्रकार के अन्य पाँच शब्द बनाकर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
अपनी जिम्मेदारियाँ तथा कर्तव्य निभाने वाला - ______ - (छ) जिम्मेदार/कर्तव्यनिष्ठ