English

माधव अपने माता -पिता के साथ एक शादी में गया। वहाँ वह बहुत सारे रिश्तेदारों से मिला पर वह सबको वह सबको नहीं जानता था। वह अपनी माँ के दादा से मिला और उसे पता लगा - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

माधव अपने माता -पिता के साथ एक शादी में गया। वहाँ वह बहुत सारे रिश्तेदारों से मिला पर वह सबको वह सबको नहीं जानता था। वह अपनी माँ के दादा से मिला और उसे पता लगा की उसकी माँ की दादी जिंदा नहीं है। उसे यह भी पता लगा की उसकी माँ की दादी की माँ अभी जिंदा हैं और उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।

माधव उलझकर रह गया। वह अपनी माँ की दादी की माँ के बारे में तो सोच भी नहीं पा रहा था। इसलिए, माधव की माँ ने उसको समझाने के लिए एक परिवार वृक्ष बनाया।

माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो। माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो।

माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :

अगर माधव इस परिवार वृक्ष को आगे बढ़ाए तो किस पीढ़ी में 128 बड़े होंगे?

One Line Answer

Solution

  • माधव के परिवार की सातवीं पीढ़ी में सदस्यों की संख्या = 32
  • माधव के परिवार की आठवीं पीढ़ी में सदस्यों की संख्या
    = 32 × 2
    = 64
  • माधव के परिवार की नौवीं पीढ़ी में सदस्यों की संख्या
    = 64 × 2
    = 128
    इस प्रकार नौवीं पीढ़ी में माधव के परिवार में बुजुर्गों की संख्या 128 होगी।
shaalaa.com
परिवार वृक्ष
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 12: स्मार्ट चार्ट - स्मार्ट चार्ट [Page 168]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 5
Chapter 12 स्मार्ट चार्ट
स्मार्ट चार्ट | Q 4) | Page 168

RELATED QUESTIONS

माधव अपने माता -पिता के साथ एक शादी में गया। वहाँ वह बहुत सारे रिश्तेदारों से मिला पर वह सबको वह सबको नहीं जानता था। वह अपनी माँ के दादा से मिला और उसे पता लगा की उसकी माँ की दादी जिंदा नहीं है। उसे यह भी पता लगा की उसकी माँ की दादी की माँ अभी जिंदा हैं और उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।

माधव उलझकर रह गया। वह अपनी माँ की दादी की माँ के बारे में तो सोच भी नहीं पा रहा था। इसलिए, माधव की माँ ने उसको समझाने के लिए एक परिवार वृक्ष बनाया।

माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो। माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो।

माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :

शोभना के कुल कितने परनाना, परनानी हैं?


माधव अपने माता -पिता के साथ एक शादी में गया। वहाँ वह बहुत सारे रिश्तेदारों से मिला पर वह सबको वह सबको नहीं जानता था। वह अपनी माँ के दादा से मिला और उसे पता लगा की उसकी माँ की दादी जिंदा नहीं है। उसे यह भी पता लगा की उसकी माँ की दादी की माँ अभी जिंदा हैं और उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।

माधव उलझकर रह गया। वह अपनी माँ की दादी की माँ के बारे में तो सोच भी नहीं पा रहा था। इसलिए, माधव की माँ ने उसको समझाने के लिए एक परिवार वृक्ष बनाया।

माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो। माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो।

माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :

माधव के कुल कितने परपरनाना, परपरनानी हैं?


माधव अपने माता -पिता के साथ एक शादी में गया। वहाँ वह बहुत सारे रिश्तेदारों से मिला पर वह सबको वह सबको नहीं जानता था। वह अपनी माँ के दादा से मिला और उसे पता लगा की उसकी माँ की दादी जिंदा नहीं है। उसे यह भी पता लगा की उसकी माँ की दादी की माँ अभी जिंदा हैं और उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।

माधव उलझकर रह गया। वह अपनी माँ की दादी की माँ के बारे में तो सोच भी नहीं पा रहा था। इसलिए, माधव की माँ ने उसको समझाने के लिए एक परिवार वृक्ष बनाया।

माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो। माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :माधव की माँ ने इस चित्र से माधव को उसके परिवार के बारे में समझने की मदद की। तुम भी अपने बड़ो के बारे में ऐसे ही परिवार वृक्ष की मदद से पता लगा सकते हो।

माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इस प्रश्न का उत्तर दो :

माधव की सातवीं पीढ़ी में कुल कितने बड़े होंगे?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×