Advertisements
Advertisements
Question
मामा के घर और बिल्डिंग के मकानों में क्या-क्या अंतर है?
मामा की बस्ती के घर | ऊँची बिल्डिंग में बने घर |
यह अंतर क्यों है? चर्चा करो।
Solution
मामा के घर और बिल्डिंग के मकानों में निम्नलिखित अंतर हैं-
मामा की बस्ती के घर | ऊँची बिल्डिंग में बने घर |
बस्ती के सभी लोगों के लिए एक ही टॉयलेट | सभी कमरों में अलग-अलग टॉयलेट |
घर में नल नहीं था | रसाईघर तथा सभी बाथरूम में नल |
अलग रसोईघर नहीं | अलग रसोईघर |
सीसे की खिड़की नहीं | सीसे की खिड़की |
क्योंकि मामा के पास पैसे नहीं थे ताकि वे ऊँची बिल्डिंग में से किसी एक घर में घर खरीद सकें या बना सकें या किराए पर ले सकें। ऊँची बिल्डिंग में ये घर बहुत महँगे होते हैं और हर तरह की सुविधाओं से उपलब्ध होते हैं, जिन्हें गरीब लोग खरीद नहीं सकते।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नंदिता को गाँव से माँ को मुंबई क्यों लाना पड़ा?
मामा की बस्ती के टॉयलेट में जाने पर नंदिता को पहले मितली आती थी। क्यों?
नंदिता को अपने और मामा के घर में क्या अंतर लगा?
बस्ती के नल से पानी भरने और गाँव में पानी भरने में नंदिता को क्या अंतर लगा?
तुम्हारे अनुसार, क्या नंदिता के मामा की बस्ती में बिजली होगी?
क्या तुमने कभी उँची बिल्डिंग देखी है? कहाँ?
- उस बिल्डिंग में कितनी मंज़िलें थीं?
- तुम कितनी मंज़िल तक किसी बिल्डिंग में चढ़े हो?
क्या तुम्हारे घर में बिजली का कनेक्शन है? यदि हाँ, तो एक दिन में बिजली कितने घंटे आती है?
तुम्हारे घर के पास कौन-सा अस्पताल है?
मामा को अपना घर क्यों बदलना पड़ रहा है?
अपनी पसंद के घर का चित्र बनाओ और उसमें रंग भरो।