Advertisements
Advertisements
Question
माँ के लिए छोटे जादूगर के किए हुए प्रयास बताइए।
Solution
छोटा जादूगर एक गरीब परिवार का लड़का हैं। उसके परिवार में उसकी बीमार माँ और बाबू जी हैं। परिवार की आवश्यकता ने उसे चतुर बना दिया है। बाबू जी देश के लिए जेल में सजा काट रहें हैं। अत: परिवार की सारी जिम्मेदारी छोटा जादूगर पर है। जिस उम्र में बच्चे खेलते- कूदते व पढ़ते-लिखते हैं, उस उम्र में छोटा जादूगर गले में मोटी रस्सी और जेब में ताश के पत्ते लेकर जादूगरी दिखा रहा है। अत: परिवार की सारी जिम्मेदारी छोटा जादूगर पर है। जब छोटा जादूगर की माँ अस्पताल में थी तब भी वह लोगों को खेल-तमाशा दिखाकर माँ की दवा और अपने पेट भरने का इंतजाम करता था। वह मेले में जाकर कुछ खिलौने जीते तथा लेखक की सहायता से अपने खेल तमाशे में उन सभी खिलौनो को अपनी और शामिल कर लिया और सभी को अपने द्वारा मनोरंजन करने लगा। ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा पैसे मिला जिससे वह अपनी बीमार माँ की इलाज में मदद कर सके लेखक की पत्नी से खेल दिखाने के बदले एक रुपया पाने पर उसने भरपेट पकौड़ी खाई और अपनी बीमार माँ के लिए एक सूती कंबल खरीदा। फटी हुई कपड़ो में लिपटी हुई उसकी माँ काँप रही थी। जादूगर ने माँ के शरीर पर कंबल डाला माँ की अंतिम घड़ी समीप होने के बावजूद वह संघर्ष के लिए निकल पड़ता है। इस प्रकार छोटा जादूगर अपनी माँ के इलाज व पेट भरने के लिए हर संभव प्रयास करता है। दुर्भाग्य यह है कि अधिक संघर्षों के बावजूद वह हमेशा-हमेशा के लिए माँ की ममता से बिछड़ जाता है।