Advertisements
Advertisements
Question
मान लीजिए दुर्घटनावश साबुन के पानी से भरी बाल्टी संगमरमर के किसी फर्श पर उलट जाए। इस गीले फर्श पर आपके लिए चलना आसान होगा या कठिन। अपने उत्तर का कारण बताइए।
Solution
यदि दुर्घटनावश साबुन के पानी से भरी बाल्टी संगमरमर के किसी फर्श पर उलट जाती है तो इस गीले फर्श पर चलना कठिन होगा। चिकने पृष्ठों में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएँ होती है। दो पृष्ठों की अनियमितताएँ परस्पर युग्म बनाती है इसलिए जब हम एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर गति करने का प्रयास करते है तो कुछ ही बल लगाना पड़ता है। चूँकि घर्षण बल काम होता है, इसलिए फिसलने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
घर्षण एक दूसरे के सम्पर्क में रखी दो वस्तुओं के पृष्ठों के बीच ______ का विरोध करता है।
घर्षण पृष्ठों के पर ______ निर्भर करता है।
आलिदा अपनी खिलौना कार को संगमरमर के सूखे फर्श, संगमरमर के गीले फर्श, फर्श पर बिछे समाचार पत्र तथा तौलिए पर चलाती है। कार पर विभिन्न पृष्ठों द्वारा लगे घर्षण बल का बढ़ता क्रम होगा -
मान लीजिए आप अपने डेस्क को थोड़ा झुकाते है। उस पर रखी कोई पुस्तक नीचे की ओर सरकना आरम्भ कर देती है। इस पर लगे घर्षण बल की दिशा दर्शाइए।
खिलाडी कीलदार जूते (स्पाइक्स) क्यों पहनते है? व्याख्या कीजिए।
इक़बाल को हलकी पेटिका धकेलनी है तथा सीमा को उसी फर्श पर भारी पेटिका धकेलनी है। कौन अधिक घर्षण बल अनुभव करेगा और क्यों?
वर्णन कीजिए, घर्षण किस प्रकार शत्रु एवं मित्र दोनों है।
निम्नलिखित में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता?
जब काँच की छड़ को रेशम के कपड़े से रगड़ते हैं तो छड़ ______.
सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।