Advertisements
Advertisements
Question
मानवीय बस्ती के विविध प्रकारों को स्पष्ट करो।
Answer in Brief
Solution
- बिखरी हुई बस्तियाँ:
- बिखरी हुई बस्ती में मकान दूर-दूर होते हैं और उनकी संख्या कम होती है।
- सामान्यतः इस प्रकार की बस्तियाँ ऊँचे-निचले प्रदेश, सघन वन, घास के प्रदेश, मरुभूमि तथा विस्तृत कृषि क्षेत्रवाले स्थानों पर पाईजाती हैं।
- केंद्रित बस्ती:
- ये बस्तियाँ झरने, नाले, नदी, तालाब, झील जैसे जलस्रोतों के समीप होती हैं। राजस्थान जैसे मरुस्थलीय प्रदेश में जल की उपलब्धतावाले क्षेत्र में केंद्रीय बस्तियाँ पाई जाती हैं।
- सामान्यतः समतल और उपजाऊ भूमि, परिवहन केंद्र, अनुकूल जलवायु, खदान कार्य, व्यापारकेंद्र आदि कारणों से इस प्रकार की बस्तियों का निर्माण होता है। इसके अलावा सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक एवं धार्मिक कारणों से एकत्रित बस्तियों का निर्माण हो सकता है।
- रेखाकार बस्ती:
- सड़क, रेल मार्ग, नदी, नहर, समुद्री किनारा,पर्वतीय प्रदेश की तलहटी आदि प्रदेशों के समीप बस्तियाँ पाई जाती हैं।
- ये बस्तियाँ आकार में सँकरी और सीधी रेखा में होती हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?
Chapter 7.1: मानवीय बस्ती - स्वाध्याय [Page 144]