Advertisements
Advertisements
Question
मैग्नीशियम धातु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
Options
यह ऑक्सीजन में चमकीली श्वेत ज्वाला के साथ जलती है।
यह ठंडे जल से अभिक्रिया पर मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाती है तथा हाइड्रोजन गैस निकलती है।
यह गरम जल से क्रिया पर मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड बनती है तथा हाइड्रोजन गैस निकलती है।
यह भाप से क्रिया पर मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड बनाती है तथा हाइड्रोजन गैस निकलती है।
Solution
यह ठंडे जल से अभिक्रिया पर मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाती है तथा हाइड्रोजन गैस निकलती है।
स्पष्टीकरण -
मैग्नीशियम ठंडे पानी से प्रतिक्रिया नहीं करता है। यह मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए केवल गर्म पानी या भाप के साथ प्रतिक्रिया करता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं?
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं?
- KCl
- HCl
- CCl4
- NaCl
तीन तत्व X, Y तथा Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं -
X – 2, 8; Y - 2, 8, 7 तथा 2 – 2, 8, 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
धातुएँ सामान्यतः क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती है?
विद्युत तारों पर विद्युतरोधी पदार्थ की एक परत होती है। सामान्यतः उपयोग में लिये जाने वाला यह पदार्थ है ______
धातुओं के निष्कर्षण में विद्युत अपघटनी परिष्करण का उपयोग शुद्ध धातुओं को प्राप्त करने में किया जाता है।
(अ) इस प्रक्रम द्वारा सिल्वर धातु को शुद्ध अवस्था में प्राप्त करने के लिए कौन-से पदार्थ के कैथोड व ऐनोड काम में लिए जाते हैं।
(ब) एक उपयुक्त विद्युत अपघट्य का भी सुझाव दीजिए।
(स) इस विद्युत अपघटनी सेल में विद्युतधारा प्रवाहित करने के उपरांत हमें शुद्ध सिल्वर कहाँ प्राप्त होगा?
सोल्डर मिश्रातु के अवयव क्या हैं? सोल्डर का कौन-सा गुण इसे विद्युत के तारों की वेल्डिंग के लिए उपयुक्त बनाता है?
क्या होता है? जब,
- ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
- Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है?
एक तत्व A जल से अभिक्रिया पर यौगिक B बनाता है जिसका उपयोग सफेदी करने में होता है। यौगिक B गरम करने पर एक ऑक्साइड C देता है जो जल से अभिक्रिया पर पुनः B देता है। A, B तथा C को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाएँ दीजिए।