Advertisements
Advertisements
Question
मछली बैंक की बैठक अभी शुरू ही हुई है। फाज़िला इसकी अध्यक्ष है। बीस मछुआरिनों ने मिलकर अपना बैंक बनाया है। हरेक 25 रूपये हर महीने बचाती हैं और बैंक में जमा करा देती हैं।
दस साल में कितना पैसा इकट्ठा होगा?
Solution
एक माह की बचत = 500 रुपए
12 महीनों की बचत = 12 × 500 = 6000 रुपए
12 महीने = 1 वर्ष
1 वर्ष में बचत = 6000 रुपए
10 वर्षों में बचत = 10 × 6000 = 60000 रुपए
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
तुमने इसके अलावा लाख संख्या के बारे में और क्या सुना है?
मछली बैंक की बैठक अभी शुरू ही हुई है। फाज़िला इसकी अध्यक्ष है। बीस मछुआरिनों ने मिलकर अपना बैंक बनाया है। हरेक 25 रूपये हर महीने बचाती हैं और बैंक में जमा करा देती हैं।
यह समूह प्रति माह कितना पैसा इकट्ठा करता है?
विभिन्न अंकों वाली 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या हैं _____
7 अंकों की सबसे बड़ी संख्या में 1 जोड़ने पर प्राप्त होगा
संख्या 85642 को निकटतम हज़ारो में सन्निकटन करने पर लिखा जाएगा -
केवल तीन विभिन्न अंकों के प्रयोग से बनी चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है -
संख्या LIV संख्या LVI से बड़ी है।
पांच अंकों की संख्या में दहाई का अंक 4 है, इकाई का अंक दहाई के अंक का एक चौथाई है, सैंकड़े के स्थान पर 0 है, हज़ारवें स्थान का अंक इकाई के अंक का पाँचगुना है तथा दस हज़ारवें अंक के स्थान का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। संख्या लिखिए।
विभिन्न अंकों को प्रयोग करते हुए पांच अंकों की बड़ी से बड़ी तथा छोटी से छोटी संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनमें दहाई के स्थान पर 5 हो।