Advertisements
Advertisements
Question
मेरी कलम से
Writing Skills
Solution
प्रकृति का संदेश
झरना गाता मधुर तराना,
हरियाली का छेड़ता अफसाना।
स्नेह से भरा इसका प्रवाह,
जीवन में भर दे उत्साह।
फूल खिलते हर दिशा में,
महक बिखेरे सारी फिज़ा में।
सौंदर्य का देता ये उपहार,
प्रकृति का अद्भुत श्रृंगार।
आकाश है गहराई का सागर,
चमकती हैं तारों की रागर।
अनंतता का ये एहसास,
सिखाता जीवन का हर खास।
प्रकृति का स्नेह, झरना और फूल,
आकाश में दिखते सुंदर उसूल।
संभालें इसे, रखें ये ख्याल,
प्रकृति है जीवन का कमाल।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?