Advertisements
Advertisements
Question
महात्मा गांधी बच्चों को हस्तकलाएँ क्यों सिखाना चाहते थे?
Answer in Brief
Solution
बच्चों को हस्तकलाएँ सिखाना-
- पश्चिमी शिक्षा मौखिक ज्ञान के स्थान पर केवल पढ़ने और लिखने पर केंद्रित है उसमें पाठ्यपुस्तकों पर जोर दिया जाता है और जीवन अनुभवों तथा व्यावहारिक ज्ञान की उपेक्षा की जाती है।
- गांधी जी का तर्क था कि शिक्षा से व्यक्ति का दिमाग और आत्मा विकसित होनी चाहिए। केवल साक्षरता यानी पढ़ने और लिखने की क्षमता पा लेना ही शिक्षा नहीं होती।
- दिमाग और आत्मा विकसित करने के लिए हाथ से काम करना पड़ता है, हुनर सीखने पड़ते हैं और | यह जानना पड़ता है कि विभिन्न चीजें किस तरह काम करती हैं।
shaalaa.com
राष्ट्रीय शिक्षा की कार्यसूची
Is there an error in this question or solution?