Advertisements
Advertisements
Question
मक्खी ने जब शेर को जगाया तो वह आग बबूला हो गया। तुम्हें जब कोई गहरी नींद से जगाता है तो तुम क्या करते हो?
Solution
यदि मई शेर की जगह होता तो आग बबूला नहीं होता। गहरी नींद में जगाने पर मैं तो मम्मी से कहता हूँ, मुझे अभी और सोने दो। मेरी नींद पूरी नहीं हुई है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अब तुम कहानी के लिए एक और नया शीर्षक सोचो। यह शीर्षक कहानी के किसी पात्र पर नहीं होना चाहिए। (कहानी की किसी घटना के बारे में शीर्षक हो सकता है।)
मान लो तुम शेर हो। मक्खी ने तुम्हारे साथ जो कुछ भी किया वह लोमड़ी को बताओ।
शेर तो भोजन करके आराम कर रहा था। तुम खाना खा कर क्या करते हो?
• अक्सर - ______
• कभी-कभी - ______
शेर ने भोजन में क्या खाया होगा? तुम क्या-क्या खाते हो?
नीचे कहानी से जुड़ी तस्वीर दी गई हैं। उसमें कुछ न कुछ बोला जा रहा है। सोचो और लिखो कौन क्या बोल रहा है?
![]() |
______________________________ ______________________________ |
चुटकी बजाने का मतलब होता है ‘बहुत जल्दी कर लेना।’
तुम कौन-कौन से काम चुटकी बजाते ही कर लेते हो? बताओ।
अब तुम अपनी एक टोली बनाओ। तुममें से एक लीडर बनेगा। वह बाकी बच्चों को करने के लिए काम देगा जिसे चुटकी बजाते ही करना होगा। जैसे– बाहर से पाँच पत्तियाँ लाओ और उनके नाम बताओ या शेखीबाज़ मक्खी के पात्रों के नाम बताओ। जो सबसे जल्दी कर ले वह लीडर बने।
यह मकड़ी उस रास्ते से जाना चाहती है, जिस पर चलकर सबसे ज़्यादा जाले मिलें। अंदर जाने के लिए 1, 2, 3, 4 और 5 में से कौन-सा रास्ता होगा?
नीचे कहानी से जुड़ी तस्वीर दी गई हैं। उसमें कुछ न कुछ बोला जा रहा है। सोचो और लिखो कौन क्या बोल रहा है?
![]() |
______________________________ ______________________________ |
इस वाक्य को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
जंगल के राजा के मुँह से ऐसी भाषा कहीं शोभा देती है!
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
जलते बल्ब के आसपास - ______ ______
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
खेतों में - ______ ______
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
इकट्ठे पानी के ऊपर - ______ ______
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
कचरे के ढेर पर - ______ ______
क्या तुम किसी शेखीबाज़ को जानते हो? कौन है वह? वह किस चीज़ के बारे में शेखी बघारता है?