Advertisements
Advertisements
Question
मन्नू और जैजु तराजू के दो अलग-अलग पलड़ों में पेंसिल और ज्यामिति बॉक्स रख देते है। कौन-सा पलड़ा निचे झुकेगा? क्यों? क्या तुम इसका चित्र बना सकते हो?
Solution
जिस पैन में ज्यामिति बॉक्स होगा वह नीचे जाएगा। क्योंकि यह पेंसिल से भारी है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
साबुन की एक नयी टिक्की लो। साबुन की टिक्की पर उसका वजन लिखा होता है। तुम इस साबुन का इस्तेमाल करते हुए अलग - अलग बात बना सकते हो।
साबुन का वजन ______ ग्राम है।
प्लास्टीक का एक छोटा पैकेट लो। तराजू के एक पलड़े में उसे रखो। साबुन की टिक्की को दूसरे पलड़े में रखो। धीरे - धीरे रेत की प्लास्टिक की थैली में डालते जाओ जब तक पलड़े बराबर न हो।
पैकेट को रबर चढ़ाकर या धागे से बंद कर दो। इस पर कागज़ की एक पट्टी चिपकाओ और उस पर ______ ग्राम लिख दो।
कौन-सा भारी है? 1 किलोग्राम रुई या १ किलोग्राम लोहा ?
रितु अपने खिलौनों का वजन कर रही है। वह सोच रही है की क्या उसका ट्रैक्टर उसकी कार से भारी है। तुम जल्दी से ढूंढने में उसकी मदद कैसे करोगे?
अंदाजा लगाओ की कौन सबसे भारी है - असली कार, बस या ट्रैक्टर?
अनामिका अपनी कुर्सी का वजन मशीन की मदद से जानना चाहती है।
क्या तुम इसको तोलने का तरीका बता सकते हो?
क्या तुम बता सकते हैं कि तीन टुकड़ों की मदद से अब्दु वजन कैसे करेगा?
3 किलो लकड़ी
क्या तुम कभी डाकघर गए हो?
डाक दरें |
डाक सामग्री | डाक दरें (रुपये में) |
एक पोस्ट कार्ड | 0.50 |
छपा हुआ पोस्ट कार्ड | 6.00 |
अंतर्देशीय पत्र | 2.50 |
पत्र वजन से - (i) 20 ग्राम या उससे कम (ii) अतिरिक्त 20 ग्राम के लिए |
5.00
2.00 |
पार्सल का वजन - (i) 50 ग्राम और उससे कम (ii) अतिरिक्त 50 ग्राम के लिए |
5.00
3.00 |
अगर 50 ग्राम का पत्र भेजना हो तो तुम्हे कितने पैसे देने पडेंगे?
चित्र में दिखाया गया वजन कितना है? इस वजन का पार्सल भेजने की कीमत पता करो।
पार्सल का वजन - ______
डाक टिकटों की कीमत - ______