Advertisements
Advertisements
Question
मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?
Answer in Brief
Solution 1
- ऑक्सीजन का परिवहन: लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद श्वसन वर्णक (हीमोग्लोबिन) हवा से फेफड़ों तक ऑक्सीजन को ग्रहण करते हैं। वे ऑक्सीजन को उन ऊतकों तक ले जाते हैं जिनमें ऑक्सीजन की कमी होती है।
- कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन: कार्बन डाइऑक्साइड पानी में अधिक घुलनशील होता है। इसलिए, यह ज्यादातर हमारे रक्त प्लाज्मा में घुले रूप में शरीर के ऊतकों से फेफड़ों तक परिवहित होता है, जहाँ यह फेफड़ों में रक्त से हवा में फैलता है और फिर नाक के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है।
shaalaa.com
Solution 2
- मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा काबर्न डाइऑक्साइड के परिवहन को श्वसन कहते है। यह प्रक्रिया फैफड़ो द्वारा संपन्न कि जाति है। फैफड़ो में साँस के द्वारा पहुँची हुई वायु में से हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कण) ऑक्सीजन को ग्रहण कर के शरीर की सभी कोशिकाओं तक पहुँचता है। इस प्रकार ऑक्सीजन शरीर के प्रत्येक अंग तक पहुँचता है।
- इसी प्रकार CO2 जो हमारे शरीर में ग्लूकोज़ के खंडित होकर ऊर्जा में बदलने पर बनती है। यह CO2 रक्त के संपर्क में आने पर उसके प्लाज़मा में घुल जाती है। यह CO2 प्लाज़मा के द्वारा पूरे शरीर से पुन: रक्त से वायु में चली जाती है और अतः में नासद्रवारा से बाहर कर दी जाती है।
shaalaa.com
श्वसन
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
गैसों के विनिमय के लिए मानव-फुफ्फुस में अधिकतम क्षेत्रफल को कैसे अभिकल्पित किया है?
वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर हैं? कुछ जीवों के नाम लिखिए जिनमें अवायवीय श्वसन होता है।
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं?
मनुष्य में दोहरा परिसंचरण की व्याख्या कीजिए।
वायवीय श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सबसे उपयुक्त है?
श्वसन के दौरान, गैसों का विनिमय कहाँ होता है?
वायवीय श्वसन किस प्रकार अवायवीय श्वसन से भिन्न होता है?
हृदय में चार कक्ष होने के क्या लाभ हैं?
मानव में साँस लेने की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
मनष्यु में दोहरा परिसंचरण क्यों आवश्यक है?