Advertisements
Advertisements
Question
नागफनी, बबूल और अन्य रेगिस्तानी वनस्पतियाँ पानी की कमी वाले प्रदेशों में भी सामान्य जीवन कैसे जीते हैं?
Answer in Brief
Solution
नागफनी और बबूल के पौधे विभिन्न संशोधनों की मदद से रेगिस्तान के गर्म और शुष्क वातावरण का सामना करते हैं। उनकी पत्तियों की सतह पर मोटी क्यूटिकल होती है और उनके रंध्र गहरे गड्ढों में व्यवस्थित होते हैं ताकि वाष्पोत्सर्जन द्वारा पानी की हानि को कम किया जा सके। उनके पास विशेष प्रकाश संश्लेषक मार्ग, CAM होता है जिसमें दिन के समय रंध्र बंद रहते हैं। पानी की हानि को कम करने के लिए उनकी पत्तियाँ काँटों में बदल जाती हैं और चपटे तने द्वारा प्रकाश संश्लेषक कार्य किए जाते हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?