Advertisements
Advertisements
Question
‘नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए’- स्वमत लिखिए।
Solution
कहा जाता है कि एक नौकर जो सुबह से शाम तक अपने मालिक की सेवा करता है, उसे मालिक के सभी कामों की गहरी समझ होती है। वह इस जानकारी का दुरुपयोग भी कर सकता है। हालांकि, मालिक भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन दिल से जुड़े रिश्तों में विश्वास होता है और धोखा नहीं दिया जाता। अक्सर यह देखा गया है कि मालिक अपने नौकर को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं और उसे सम्मान देते हैं। वह नौकर की इच्छाओं और जरूरतों को बिना कहे समझ जाता है और उसकी अच्छी और बुरी परिस्थितियों में साथ देता है। वह न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक और मानसिक सहायता भी प्रदान करता है। इस प्रकार के व्यवहार के कारण नौकर भी मालिक को दोगुना समर्थन देता है। इस तरह का आत्मीयता भरा संबंध उन्हें एक दूसरे के प्रति ईमानदार बनाता है और वे दोनों दिल से एक दूसरे के करीब होते हैं। व्यक्तिगत और सामाजिक मूल्यों के विकास के लिए यह जरूरी है कि नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार बना रहे।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
गद्यांश में ‘हेतू’ की बताई गई विशेषताएँ:
ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्तर निम्न शब्द हों:
बरखास्त
ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्तर निम्न शब्द हों:
हेतू
कारण लिखिए:
रामगोपाल जी की नौकरों की खोज शिथिल हुई
कारण लिखिए:
हेतू की तनख्वाह से कटौती होती ......
संजाल पूर्ण कीजिए:
अगले दिन श्रीमती ने अपना ट्रंक खोलकर अपनी चीजाें की पड़ताल शुरू की।
सहसा हेतू की आँखों में आँसू आ गए।
‘मानवता ही श्रेष्ठ धर्म है’ विचार को अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।
"शिष्टाचार" पाठ का रचना बोध लिखिए।
श्रीमती के नौकरों के बारे में विचार -