Advertisements
Advertisements
Question
निबंध लिखिए -
यदि मैं प्रधानमंत्री होता।
Solution
यदि मैं प्रधानमंत्री होता
प्रधानमंत्री का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। देश की सम्पूर्ण बागडोर, अहम फैसलों का दायित्व और अनगिनत जिम्मेदारियों को प्रधानमंत्री हमेशा निभाता है। प्रधानमंत्री को बिना रूके देश के प्रति दैनिक जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाना पड़ता है। यदि मै अपने देश का प्रधानमंत्री होता तो सबसे पहले, मैं अपने देश को एक मजबूत और स्वाभिमानी राष्ट्र बनाने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूँगा। भारत एक महान शक्ति होगा और कोई अन्य देश भारत पर हमला करने की हिम्मत भी नहीं करेगा। मैं प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी चीज जो मैं करूँगा वह है सबसे गरीब और निम्नतर लोगों का पूरा ध्यान। मैं प्रत्येक घर के कम से कम एक सदस्य को पूर्ण रोजगार देने का प्रयास करूँगा। जिसके लिए मैं अपनी ऊर्जा समर्पित करूँगा, वह है शिक्षा प्रणाली। मैं इसका स्तर ऊँचा करूँगा और इसे योग्यता के आधार पर और सभी के लिए बनाऊँगा। यदि मैं देश का प्रधानमंत्री होता तो देश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देता। महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाता। साथ ही साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास करता।
भारत का प्रधानमंत्री होने के नाते में देश से भ्रष्टाचार और आतंकवाद को पूरी तरह से मिटाने का पूरा प्रयास करता। भारत का प्रधानमंत्री होने के नाते में देश में जनसंख्या वृद्धि दर को रोकने का पूरा प्रयास करता। जनसंख्या वृद्धि रोकने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करता और जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए नेशनल पापुलेशन कंट्रोल जैसे नियम देशभर में लागू करता। अभी भी, विशेषकर गरीब परिवारों और ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बालिकाओं की बहुत उपेक्षा की जाती है। लिंग निर्धारण परीक्षणों ने बालिकाओं के साथ खिलवाड़ किया है। यहां तक कि जीवन का अधिकार भी उनसे छीन लिया जाता है, इसलिए यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हमारे समाज में फैले हुए इस तरह के कई सारी समस्याओं से अपने देश को मुक्त करने की पूरी कोशिश करता। ताकी अपना देश भी इन सभी समस्याओं से मुक्त होकर एक विकसित देश बन पाएँ।