Advertisements
Advertisements
Question
नीचे आपदाओं के चित्र दिए हैं। यदि आप पर ऐसी आपदाऍं आई तो आपका आपदापूर्व प्रबंधन और आपदा पश्चात प्रबंधन किस प्रकार रहेगा ?
Solution
आपदा |
आपदा पूर्व प्रबंधन |
आपदा के पश्चात का प्रबंधन |
अतिवृष्टि |
जिन निचले या उथले भागों में वर्षा का पानी भर जाता है, ऐसे स्थानों पर रहनेवाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी देंगे। यातायात बंद होने के पूर्व ही पाठशाला-कॉलेज के बच्चों को छोड़ देंगे। जिन लोगों को घर जाना संभव नहीं होगा ऐसे लोगों को पाठशाला कॉलेज में आश्रय देंगे। |
अतिवृष्टि से पानी भर जाने के कारण यातायात बंद हो जाता है। घर में पानी भर जाता है। निचले या उथले भागों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे समय में बाढ़ में फँसे हुए लोगों की पर्याप्त सहायता करेंगे। जमा हुए पानी की निकासी के लिए सहायता करेंगे। ऐसे समय बंद पड़ी हुई बड़ी नालियों को खोल देंगे। उस स्थान पर बड़े व्यक्तियों की सहायता से सावधानीपूर्वक कुछ उपाय करेंगे। जमा हुए पानी में खेलने की अपेक्षा जिन्हें सहायता की आवश्यकता है, उनकी मदद करेंगे। |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आपदा- प्रबंधन के उद्देश्य कौन से है ?
आपके विद्यालय के लिए आपदापूर्व प्रबंधन संबंधी किन-किन सी बातों की आप जाँच करेंगे? क्यों ?
ऐसा क्यों कहा जाता है यह स्पष्ट कीजिए।
प्रभावी आपदा प्रबंधन भविष्य के लिए सुसज्जता निर्माण करता है।
निम्नलिखित सारणी पूर्ण कीजिए।
नीचे आपदाओं के चित्र दिए हैं। यदि आप पर ऐसी आपदाऍं आई तो आपका आपदापूर्व प्रबंधन और आपदा पश्चात प्रबंधन किस प्रकार रहेगा ?
नीचे आपदाओं के चित्र दिए हैं। यदि आप पर ऐसी आपदाऍं आई तो आपका आपदापूर्व प्रबंधन और आपदा पश्चात प्रबंधन किस प्रकार रहेगा ?
नीचे आपदाओं के चित्र दिए हैं। यदि आप पर ऐसी आपदाऍं आई तो आपका आपदापूर्व प्रबंधन और आपदा पश्चात प्रबंधन किस प्रकार रहेगा ?
किस स्थिति में विकास कार्य आपदा का कारण बन सकता है?
आपदा प्रबंधन के कोई दो उद्देश्य लिखिए।
जलवायु का अनुमान और आपदा प्रबंधन इन के बीच सहसंबंध उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।