Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दिए गए प्रकरणों में से किसमें, चली गई दूरी तथा विस्थापन के परिमाण समान होते हैं?
Options
यदि कार सीधी सड़क पर गमन कर रही है
यदि कार वृत्ताकार पथ में गमन कर रही है
लोलक इधर-उधर गति कर रहा है
पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है।
MCQ
Solution
यदि कार सीधी सड़क पर गमन कर रही है
स्पष्टीकरण -
तय दूरी और विस्थापन का मान समान केवल सरल रेखा मे गति की स्थिति मे होता है।
चूंकि विस्थापन मूल पथ और अनुसरित पथ में से सबसे छोटा पथ होता है। तो,एक सरल रेखा पर गति करने की स्थिति में, तय दूरी और विस्थापन का मान समान होता है।
shaalaa.com
रेखीय गति का ग्राफ़ीय निरूपण
Is there an error in this question or solution?