Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दिए गए विद्युत निर्मिती केंन्द्रों में क्रमशः होनेवाले ऊर्जा के रूपांतरण को स्पष्ट कीजिए।
परमाणु विद्युत निर्मिती केंन्द्र
Solution
परमाणु–ऊर्जा पर आधारित विद्युत-उर्जानिर्मिती केन्द्र में भी जनित्र घुमाने के लिए भाप पर चलनेवाले टर्बाइन का ही उपयोग किया जाता है। लेकिन यहॉ यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे परमाणूओं के विखंड़न (Fission) से निर्माण होनेवाली ऊष्मा ऊर्जा का उपयोग पानी से उच्च तापमान की और दाब की वाष्प निर्माण करने के लिए किया जाता है । इस वाष्प की शक्ति से टर्बाइन घूमता है। जिससे जनित्र घुमकर विद्युत निर्मित होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
परमाणु विद्युत निर्मिती केंद्र में घटित होनेवाली परमाणु विखंड़न प्रक्रिया कैसे पूर्ण होती हैं?
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
परमाणु ऊर्जा स्रोत सबसे व्यापक ऊर्जा स्रोत नहीं है।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
परमाणु उर्जा केन्द्र में परमाणु विखंड़न की प्रक्रिया नियंत्रित करना अति आवश्यक होता है।
______ यह महाराष्ट्र में स्थित है परमाणु ऊर्जा संरक्षण केंद्र है।