Advertisements
Advertisements
Question
निम्न क्या हैं तथा प्राणियों के शरीर में कहाँ मिलते हैं?
तंत्रिकाक्ष (ऐक्सॉन)
Solution
तंत्रिकाक्ष कोशिका तन्त्रिकातन्त्र का निर्माण करती है। प्रत्येक तन्त्रिका कोशिका के तीन भाग होते हैं
- साइटॉन डेन्ड्रॉन्स तथा
- ऐक्सॉन।
साइटॉन से निकले प्रवर्षों में से एक प्रवर्ध अपेक्षाकृत लम्बा, मोटा एवं बेलनाकार होता है। इसे ऐक्सॉन कहते हैं। यह साइटॉन के फूले हुए भाग ऐक्सॉन हिलोक से निकलता है। इसकी शाखाओं के अन्तिम छोर पर घुण्डी सदृश साइनेप्टिक घुण्डियाँ होती हैं। ये अन्य तन्त्रिका कोशिका के डेन्ड्रॉन्स के साथ सन्धि बनाती हैं। ऐक्सॉन मेड्यूलेटेड या नॉन-मेड्यूलेटेड होते हैं। ऐक्सॉन श्वान कोशिकाओं से बने न्यूरीलेमा से घिरा होता है। मेड्यूलेटेड ऐक्सॉन में न्यूरीलेमा तथा ऐक्सॉन के मध्य वसीय पदार्थ माइलिन होता है।
RELATED QUESTIONS
मैलपीगी नलिकाएं कहाँ पाई जाती हैं?
निम्न क्या हैं तथा प्राणियों के शरीर में कहाँ मिलते हैं?
अपास्थि-अणु (कोंड्रोसाइट)
निम्न श्रृंखलाओं में सुमेलित न होने वाले अंशों को इंगित कीजिए:
निम्न श्रृंखलाओं में सुमेलित न होने वाले अंशों को इंगित कीजिए:
निम्न श्रृंखलाओं में सुमेलित न होने वाले अंशों को इंगित कीजिए:
निम्न के कार्य बताइए:
मैलपिगी नलिका
निम्न में विभेद कीजिए |
सामान्य तथा संयुक्त ग्रन्थि
निम्न में विभेद करें:
पुरोमुख एवं परितुंड