Advertisements
Advertisements
Question
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{NaCl + AgNO3 -> AgCl + NaNO3}\]
Solution
प्रतिक्रियाकारकों और उत्पादों में तत्वों के परमाणुओं की संख्या बराबर होती है। इसे और अधिक संतुलन बनाने की आवश्यकता नहीं है।
चूँकि सभी तत्व संतुलित हैं, अंतिम संतुलित समीकरण है:
\[\ce{NaCl + AgNO3 -> AgCl + NaNO3}\]
दिया गया समीकरण पहले से ही संतुलित है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
\[\ce{NaOH(aq) + H2SO4(aq) -> Na2SO4(aq) + H2O(l)}\]
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{कैल्शियम हाइड्रोक्साइड} + {कार्बन डाइऑक्साइड} -> {कैल्शियम कार्बोनेट} + {जल}}\]
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
- सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
- शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन
- जलवाष्प का संघनन
- जल का वाष्पीकरण
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिये।
- थर्माइट अभिक्रिया में आयरन (III) ऑक्साइड, ऐलुमिनियम से अभिक्रिया पर गलित आयरन तथा ऐलुमिनियम ऑक्साइड देता है।
- मैग्नीशियम रिबन, नाइट्रोजन गैस के वातावरण में जलाने पर ठोस मैग्नीशियम नाइट्राइड का निर्माण करता है।
- जलीय पोटैशियम आयोडाइड विलयन में क्लोरीन गैस गुजारने पर पोटैशियम नाइट्राइड का निर्माण करता है।
- एथेनॉल वायु में जलकर, कार्बन डाइऑक्साइड और जल बनाता है तथा ऊष्मा निकलती है।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Zn"("s") + "H"_2"SO"_4("aq") -> "ZnSO"_4(x) + "H"_2("y")`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"Pb"_3"O"_4 + 8"HCl" -> 3"PbCl"_2 + "Cl"_2 + 4"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।
फैरस सल्फेट, जलते हुए गंधक की विशिष्ट से गंध वाली गैस के निकास के साथ अपघटित होता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।