Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दिए गए शब्दों की संरचना पर ध्यान दीजिए-
विद्या + अर्थी – विद्यार्थी
‘विद्या’ शब्द का अंतिम स्वर ‘आ’ और दूसरे शब्द ‘अर्थी’ की प्रथम स्वर ध्वनि ‘अ’ जब मिलते हैं तो वे मिलकर दीर्घ स्वर ‘आ’ में बदल जाते हैं। यह स्वर संधि है जो संधि का ही एक प्रकार है।
संधि शब्द का अर्थ है- जोड़ना। जब दो शब्द पास-पास आते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि बाद में आने वाले शब्द की पहली ध्वनि से मिलकर उसे प्रभावित करती है। ध्वनि परिवर्तन की इस प्रक्रिया को संधि कहते हैं। संधि तीन प्रकार की होती है-स्वर संधि, व्यंजन संधि, विसर्ग संधि। जब संधि युक्त पदों को अलग-अलग किया जाता है तो उसे संधि विच्छेद कहते हैं;
जैसे - विद्यालय – विद्या + आलय
नीचे दिए गए शब्दों की संधि कीजिए-
- श्रद्धा + आनंद = ______
- प्रति + एक = ______
- पुरुष + उत्तम = ______
- झंडा + उत्सव = ______
- पुनः + आवृत्ति = ______
- ज्योतिः + मय = ______
Solution
- श्रद्धा + आनंद = श्रद्धानंद
- प्रति + एक = प्रत्येक
- पुरुष + उत्तम = पुरुषोत्तम
- झंडा + उत्सव = झंडोत्सव
- पुनः + आवृत्ति = पुनरावृत्ति
- ज्योतिः + मय = ज्योतिर्मय
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित का संधि विच्छेद कीजिए-
(क) चित्रांकन – ______ + ______
(ख) सर्वोत्कृष्ट – ______ + ______
(ग) चर्मोत्कर्ष – ______ + ______
(घ) रूपांतरण – ______ + ______
(ङ) घनानंद – ______ + ______
अस्थियों की संधियाँ शरीर को ________ में सहायता करती हैं।
कोहनी की अस्थियाँ _________ संधि द्वारा जुड़ी होती हैं।
अंगुलियों की अस्थियों में संधि नहीं होती।
कंदुक-खल्लिका संधि क्या है?
हमारी कोहनी पीछे की ओर क्यों नहीं मुड़ सकती?