English

निम्नलिखित दिए गए शीर्षक पर लगभग 150 से 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए: पानी का सदुपयोग - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित दिए गए शीर्षक पर लगभग 150 से 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए:

पानी का सदुपयोग

Writing Skills

Solution

पानी का सदुपयोग

जल ही जीवन का आधार है और इससे ही हमारा जीवन चलता है, लेकिन इसे बचाने की ओर ध्यान कम दिया जाता है। आज के समय में पानी की हर बूंद बचाना अत्यंत आवश्यक है। यह सत्य है कि यदि हमने पानी को बचाने की दिशा में कदम नहीं उठाए, तो आने वाली पीढ़ियां पानी की हर बूंद के लिए तरसेंगी। धरती पर जल स्तर जिस तेजी से घट रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि पानी अब 90 से 100 फुट तक नीचे जा चुका है। पानी को आने वाले समय के लिए संरक्षित करना बेहद जरूरी है।

आज की जल बचत भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो सकती है। अक्सर देखा गया है कि खुले नालों, खराब मशीनों और टूटे पाइपों के कारण बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ चला जाता है। बिना किसी जरूरत के पानी बहने न दें और इसे बर्बाद होने से रोकें। पानी की उपलब्धता तेजी से घट रही है, जो महामारी जैसी समस्याओं को भी बढ़ा रही है। पानी को बचाना हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।

पानी के स्रोतों में कमी के कारण इसे सुरक्षित रखना और बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। यदि पानी के संरक्षण के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ाई गई, तो इसे बचाना लगभग असंभव हो जाएगा। हमें पानी बचाने की अपनी जिम्मेदारी को समझना और उसे निभाना चाहिए।

जल की एक बूंद भी व्यर्थ ना गंवाएँ वरना मरना पड़ेगा भूखा
जल का उचित उपयोग करोगे तभी देश में कभी ना होगा सूखा।।

shaalaa.com
  Is there an error in this question or solution?
2021-2022 (April) Term 2 - Delhi Set 1
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×