Advertisements
Advertisements
Question
राधा/राधेय जाधव, 'शिवनेरी', नेताजी सुभाषचंद्र बोस मार्ग, मनमाड से अपनी सहेली/मित्र कमला/कमलेश जोशी, भारत कॉलनी, महात्मा गांधी मार्ग, संगमनेर को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखती/लिखता है।
Solution
भारत कॉलनी,
महात्मा गांधी मार्ग,
संगमनेर
दिनांक: 17 दिसंबर, 2024
प्रिय कमलेश,
सप्रेम नमस्कार,
मैं स्वस्थ और कुशल हूँ, और आशा करता हूँ कि तुम भी प्रसन्न और स्वस्थ रहोगे। आज के अखबार में यह खबर पढ़कर मेरा हृदय गर्व से भर गया कि तुम्हें राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है। तुम्हारी इस सफलता पर मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।
मेरी यही कामना है कि तुम हमेशा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहो। मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं।
चाचा-चाची को मेरा प्रणाम कहना और छोटी बहन को ढेर सारा प्यार देना। तुम्हारे पत्र का मुझे बेसब्री से इंतजार रहेगा।
तुम्हारा मित्र,
राधेय जाधव
'शिवनेरी',
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मार्ग,
मनमाड