Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से असंतृप्त यौगिकों को पहचानिए -
- प्रोपेन
- प्रोपीन
- प्रोपाइन
- क्लोरोप्रोपेन
Options
(i) तथा (ii)
(ii) तथा (iv)
(iii) तथा (iv)
(ii) तथा (iii)
Solution
प्रोपीन तथा प्रोपाइन
स्पष्टीकरण -
वे यौगिक जिनमें सभी परमाणुओं की संयोजकताएँ केवल एक आबंध द्वारा संतुष्ट होती हैं, संतृप्त यौगिक कहलाते हैं और वे यौगिक जिनमें सभी परमाणुओं की संयोजकताएँ केवल एक आबंध द्वारा संतुष्ट नहीं हो सकतीं, असंतृप्त यौगिक कहलाते हैं। ऐसे यौगिकों में कार्बन की संयोजकता को संतुष्ट करने के लिए परमाणुओं के बीच दोहरा या तिगुना बंधन होता है। प्रोपेन (C3H8) और क्लोरोप्रोपेन (C3H7Cl) संतृप्त यौगिक हैं जबकि प्रोपेन (C3H6) और प्रोपेन (C3H4) असंतृप्त यौगिक हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पेन्टेन के लिए आप कितने संरचनात्मक समावयवों का चित्रण कर सकते हैं?
साइक्लोपेन्टेन का सूत्र तथा इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना क्या होंगे?
इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइएः
एथेनॉइक अम्ल
इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइएः
H2S
इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइएः
F2
संतृप्त एंव असंतृप्त कार्बन के बीच रासायनिक अंतर समझने के लिए एक परीक्षण बताइए।
पैलेडियम अथवा निकैल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल, हाइड्रोजन से अभिकृत कराने पर वसा देते हैं। यह उदाहरण है, एक ______
निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें -OH एक क्रियात्मक समूह है?
पेण्टेन का अणुसूत्र C5H12 है। इसमें होते हैं ______
बेंजीन का संरचनात्मक सूत्र है -