Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-से संकुल होमोलेप्टिक हैं?
(i) [Co(NH3)6]3+
(ii) [Co(NH3)4Cl2]+
(iii) [Ni(CN)4]2–
(iv) [Ni(NH3)4Cl2]
Solution
(i) [Co(NH3)6]3+
(iii) [Ni(CN)4]2–
स्पष्टीकरण:
संकुल जिनमें धातु परमाणु केवल एक प्रकार के दाता समूह से जुड़ा रहता है, उदाहरणार्थ [Co(NH3)6]3+, होमोलेप्टिक संकुल कहलाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न संकुल में केंद्रीय धातु आयन की ऑक्सीकरण अवस्था, d-कक्षकों का अधिग्रहण एवं उपसहसंयोजन संख्या बतलाइए –
K3[Co(C2O4)3]
निम्न संकुल में केंद्रीय धातु आयन की ऑक्सीकरण अवस्था, d-कक्षकों का अधिग्रहण एवं उपसहसंयोजन संख्या बतलाइए –
[Mn(H2O)6]SO4
कीलेशन द्वारा उपसहसंयोजन यौगिकों का स्थायित्व कीलेट प्रभाव कहलाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी संकुल स्पीशीज़ सर्वाधिक स्थायी है?
निम्नलिखित में से कौन-से संकुल हेट्रोलेप्टिक हैं?
(i) [Cr(NH3)6]3+
(ii) [Fe(NH3)4Cl2]+
(iii) [Mn(CN)6]4–
(iv) [Co(NH3)4Cl2]
एथेन-1, 2-डाइऐमीन के लिगंड की तरह व्यवहार के संबंध में सही कथन हैं-
(i) यह उदासीन लिगंड है।
(ii) यह द्विदंतुर लिगंड है।
(iii) यह कीलेटी लिगंड है।
(iv) यह एकदंतुर लिगंड है।
कॉलम I में दिए गए यौगिकों और इनमें उपस्थित कोबाल्ट की कॉलम II में दी गई ऑक्सीकरण अवस्थाओं को सुमेलित कीजिए और सही कोड प्रदान कीजिए।
कॉलम I (यौगिक) | कॉलम II (Co की ऑक्सीकरण अवस्था) |
(A) [Co(NCS)(NH3)5](SO3) | (1) + 4 |
(B) [Co(NH3)4Cl2]SO4 | (2) 0 |
(C) Na4[Co(S2O3)3] | (3) + 1 |
(D) [Co2(CO)8] | (4) + 2 |
(5) + 3 |
दो उदाहरण देते हुए निम्नलिखित को समझाइए।
उपसहसंयोजन बहुफलक
एकदंतुर लिगन्ड का दो उदाहरण दीजिए।
द्विदंतुर लिगन्ड से क्या तात्पर्य है?
उभयदंतुर लिगन्ड से क्या तात्पर्य है?