Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है/अभिक्रियाएँ हैं?
- `"Pb" + "CuCl"_2 -> "PbCl"_2 + "Cu"`
- `"Na"_2"SO"_4 + "BaCl"_2 -> "BaSO"_4 + 2"NaCl"`
- `"C" + "O"_2 -> "CO"_2`
- `"CH"_4 + 2"O"_2 -> "CO"_2 + 2"H"_2"O"`
Options
(i) तथा (iv)
केवल (ii)
(i) तथा (ii)
(iii) तथा (iv)
Solution
`"Na"_2"SO"_4 + "BaCl"_2 -> "BaSO"_4 + 2"NaCl"`
स्पष्टीकरण -
केवल अभिक्रिया (ii) की प्रकृति द्विगुणित होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
\[\ce{NaOH(aq) + H2SO4(aq) -> Na2SO4(aq) + H2O(l)}\]
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{HNO3 + Ca(OH)2 -> Ca(NO3)2 + H2O}\]
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{जिंक} + {सिल्वर नाइट्रेट} -> {जिंक नाइट्रेट} + {सिल्वर}}\]
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{ऐलुमिनियम} + {कॉपर क्लोराइड} + {ऐलुमिनियम क्लोराइड} + {कॉपर}}\]
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थाओं को सही संकेत चिन्हों द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Zn"("s") + "H"_2"SO"_4("aq") -> "ZnSO"_4(x) + "H"_2("y")`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuSO"_4 + "Zn" -> "Cu" + "ZnSO"_4`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।