Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग (70-80) शब्दों में कहानी लिखिए।
बीज, वर्षा, पेड़, कली
Solution
बीज, वर्षा, पेड़, कली
मिट्टी के नीचे दबा एक बीज अपने खोल में आराम से सो रहा था उसके बाकी साथी भी अपने अपने खोल में सिमटे पड़े थे। तभी अचानक एक दिन बरसात होने लगी। जिससे मिट्टी के ऊपर पानी इकट्ठा हो गया और सारे बीज भीगकर सड़ने लगे वह भी बीज तर-बतर हो गया और सड़ने लगा।
बीज ने सोचा, इस तरह अगर बरसात होती रही तों मैं एक बीज के रूप में ही मर जाऊँगा। मेरी हालत भी मेरे दोस्तों जैसी हो जाएगी जो अब खत्म हो चुके हैं। मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए कि मैं अमर हो जाऊँ। बीज ने हिम्मत दिखाई और खोल तोड़कर खुद एक पौधे के रूप में परिवर्तित हो गया। अब बरसात और मिट्टी उसके दोस्त बन गए और बड़ा होने में उसकी मदद करने लगे। धीरे-धीरे वह बड़ा होने लगा। एक दिन यह स्थिति आई कि वह इतना बड़ा हो गया कि अब और नहीं बढ़ सकता। उसने सोचा ऐसे तो मैं मर जाऊँगा। उसने अपने को कली में परिवर्तित किया। बसंत आया, कली खिली, भँवरे मँडराये और उसके बीज दूर-दूर तक फैल गए और सचमुच वह बीज अपनी परिस्थितियों से हार न मानके अमर हो गया।