Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -
सिनेप्स
Solution
सिनेप्स - प्रत्येक तन्त्रिको कोशिका का अक्षतन्तु अपने स्वतन्त्र छोर पर टीलोडेन्ड्रिया या एक्सॉन अन्तस्थ नामक शाखाओं में बँट जाता है। प्रत्येक शाखा का अन्तिम छोर घुण्डीनुमा होता है। इसे सिनैप्टिक बटन कहते हैं। ये घुण्डियाँ समीपवर्ती तन्त्रिका कोशिका के डेण्ड्राइट्स के साथ सन्धि बनाती हैं। इन संधियों को सिनेप्स या युग्मानुबन्ध कहते हैं। युग्मानुबन्ध पर सूचना लाने वाली तन्त्रिका कोशिका को पूर्व सिनैप्टिक तथा सूचना ले जाने वाली तन्त्रिका कोशिका को पश्च सिनेप्टिक कहते हैं। इनके मध्य भौतिक सम्पर्क नहीं होता। दोनों के मध्य लगभग 20 से 40 mµ का दरारनुमा सिनैप्टिक विदर होता है। इसमें ऊतक तरल भरा होता है। सिनैप्टिक विदर से उद्दीपन या प्रेरणाओं का संवहन तत्रिका संचारी पदार्थों; जैसे-ऐसीटिलकोलीन के द्वारा होता है।