Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:
'खेती न किसान को' छंद के आधार पर बताइए कि तुलसीदास ने अपने समाज के लोगों की जीविका विहीनता का चित्रण कैसे किया है।
Solution
तुलसीदास जी के अनुसार, इस संसार में मजदूर, किसान, व्यापारी, भिखारी, चारण, नौकर, नट, चोर, दूत, और बाजीगर जैसे लोग पेट भरने के लिए अलग-अलग प्रकार के काम करते हैं। कोई शिक्षा ग्रहण करता है, कोई विभिन्न कलाएँ सीखता है, कोई पर्वतों पर चढ़ता है, तो कोई जंगल में शिकार की तलाश में भटकता है। पेट भरने की जरूरत के लिए लोग छोटे-बड़े काम करते हैं, और इस दौरान धर्म और अधर्म का विचार भी नहीं करते। यहाँ तक कि पेट की आग बुझाने के लिए लोग अपने बच्चों को भी बेचने को मजबूर हो जाते हैं। तुलसीदास जी कहते हैं कि यह भयानक आग केवल भगवान राम के रूपी बादल से ही बुझाई जा सकती है, क्योंकि पेट की आग समुद्र की आग से भी अधिक विनाशकारी है।