Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:
'श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा' पाठ के आधार पर लिखिए कि जाति आधारित श्रम विभाजन आर्थिक विकास के लिए किस प्रकार बाधक है।
Solution
जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण है, क्योंकि भारतीय समाज में श्रम विभाजन का आधार जाति पर आधारित है। इससे यह मायने नहीं रखता कि श्रमिक कुशल है या नहीं, या उसे उस कार्य में रुचि है या नहीं।
जब किसी व्यक्ति का कार्य में न तो दिल लगता है और न ही दिमाग, तो वह कार्य कुशलता से नहीं किया जा सकता। आधुनिक उद्योगों में गरीबी और उत्पीड़न के अलावा एक बड़ी समस्या यह है कि लोग अपने निर्धारित कार्य को अनिच्छा और विवशता के कारण करते हैं। इससे वे काम को टालते हैं और कम मेहनत करने की प्रवृत्ति अपनाते हैं।
ऐसे हालात में काम करने वालों की एकाग्रता प्रभावित होती है, जिससे आर्थिक नुकसान होता है और उद्योगों का विकास भी रुक जाता है।