Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का लगभग 60 शब्दों में उत्तर दीजिए:
दिन ढलने के बाद लौट रहे राही के कदम शिथिल क्यों हो जाते हैं? पाठ 'एक गीत' के आधार पर उत्तर दीजिए।
Solution
दिन ढलने के बाद राही के कदम शिथिल हो जाते हैं क्योंकि वह दिनभर की कठिन यात्रा और श्रम से थक चुका होता है। उसके शरीर में ऊर्जा कम हो जाती है, जिससे चलना कठिन महसूस होता है। कवि एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा है और शाम के समय उसके आने के इंतजार में व्याकुल होने वाला कोई नहीं होता। अतः वह किसके लिए तेजी से घर जाने की कोशिश करे, यह विचार उसे और अधिक उदास कर देता है। शाम का बढ़ता अंधेरा उसके मन में निराशा का भाव पैदा करता है। उसे यह चिंता भी सताने लगती है कि वह अभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुँचा है, जिससे उसकी गति और धीमी पड़ जाती है। शारीरिक थकान और मानसिक बोझ के कारण उसके कदम बोझिल हो जाते हैं, और वह धीरे-धीरे चलता है।