Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए-
अगर ट्रेन में रेलवे कर्मचारी का साथ हो जाए तो सारे रास्ते गाड़ियों के शंटिग करने को आवाज सुनाई देगी। कोई कहेगा, ''एट अप से आ रहा हूँ, सेवन डाऊन से लौटना है। अगर स्टेशन मास्टर ने सिग्नल नहीं दिया और गाड़ी आऊटर पर आकर खड़ी हो गई तो रात वापस घर लौटना मुश्किल है। आजकल तो, ' मेल को रोककर माल ' को पास करना पड़ता है। कारण मालगाड़ी में भरे माल के बिगड़ने का डर रहता है, जबकि मेल में बैठा आदमी बिगड़ता नहीं। अरे ! नाराज भी तो नहीं होता। क्या खाकर नाराज होगा। |
(1) आकृति पूर्ण कीजिए- (2)
(2) (i) गद्यांश में प्रयुक्त दो अंग्रेजी के शब्द लिखें। (1)
(क) ____________
(ख) ____________
(ii) गद्यांश में प्रयुक्त विलोम शब्द लिखें। (1)
______ × ______
(3) भारतीय रेलवे की विशेषताएँ 25 से 30 शब्दों में लिखिए। (2)
Answer in Brief
Chart
One Word/Term Answer
Solution
(1)
(2) (i)
(क) एप अप
(ख) सेवन डाउन
(ii) अप × डाउन
(3) रेलगाड़ी यातायात का एक अहम साधन हैं। रेलगाड़ी यह भारत सरकार-नियंत्रित सार्वजनिक रेलवे सेवा है। यह भारत के लोगों को यातायात का सबसे कम खर्चीला साधन मुहैया है। यह लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है।
shaalaa.com
सफर का साथी और सिरदर्द
Is there an error in this question or solution?