Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
जिस गली में आजकल रहता हूँ - वहाँ एक आसमान भी है लेकिन दिखाई नहीं देता। उस गली में पेड़ भी नहीं हैं, न ही पेड़ लगाने की गुंजाइश ही है। मकान ही मकान हैं। इतने मकान कि लगता है मकान पर मकान लदे हैं। लंद-फंद मकानों की एक बहुत बड़ी भीड़, जो एक सँकरी गली में फँस गई और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। जिस मकान में रहता हूँ, उसके बाहर झाँकने से 'बाहर' नहीं सिर्फ दूसरे मकान और एक गंदी व तंग गली दिखाई देती है। चिड़ियाँ दिखती हैं, लेकिन पेड़ों पर बेठीं या आसमान में उड़ती हुई नहीं। बिजली या टेलीफोन के तारों पर बैठी, मगर बातचीत करतीं या घरों के अंदर यहाँ-वहाँ घोंसले बनाती नहीं दिखतीं। उन्हें देखकर लगता मानो वे प्राकृतिक नहीं, रबड़ या प्लास्टिक के बने खिलौने हैं, जो शायद ही इधर-उधर फुदक सकते हों या चूँ-चूँ की आवाजें निकाल सकते हों। |
- उचित जोड़ियाँ मिलाइए: [2]
अ उत्तर आ गली ______ प्लास्टिक का खिलौना मकान ______ सँकरी चिड़ियाँ ______ बहुत बड़ी भीड़ ______ लंद-फंद - 'बढ़ता ध्वनि प्रदूषण मानव जीवन के लिए हानिकारक है' विषय पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए। [2]
Comprehension
Solution
-
अ उत्तर आ गली सँकरी प्लास्टिक का खिलौना मकान लंद-फंद सँकरी चिड़ियाँ प्लास्टिक का खिलौना बहुत बड़ी भीड़ बहुत बड़ी लंद-फंद - आज प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनकर पूरे विश्व के सामने खड़ा है, जिसमें ध्वनि प्रदूषण भी एक प्रमुख समस्या है। चारों ओर अत्यधिक शोर सुनाई देता है। सड़कों पर वाहनों के हॉर्न, कारखानों की मशीनों की आवाजें, और निर्माण स्थलों का शोर हमारी शांति को भंग कर रहे हैं। इस शोरगुल का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि घरों और अस्पतालों में मरीज तक परेशान हो रहे हैं। विद्यालयों में भी बच्चों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ाई करना कठिन हो गया है। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों की सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है। इसलिए, मानव जीवन के लिए हानिकारक इस ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?