English

निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए: सड़कों को कचरे से बचाओ संकेत बिंदु: हर कोई फेंक रहा कचरा, सोच बदलने की जरूरत, स्वच्छता के लिए - Hindi Course - B

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए:

सड़कों को कचरे से बचाओ

संकेत बिंदु:

  • हर कोई फेंक रहा कचरा
  • सोच बदलने की जरूरत
  • स्वच्छता के लिए जागरूकता अपेक्षित
Answer in Brief

Solution

सड़कों को कचरे से बचाओ

सड़कों को कचरे से बचाना आज की बड़ी जरूरत है। हर कोई अपने आसपास कचरा फेंकता है, जिससे शहरों की स्वच्छता और सुंदरता पर बुरा असर पड़ता है। सड़कों पर फैला कचरा न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुचाता है, बल्कि बीमारियों का कारण भी बनता है। गांधी जी का यह सपना कि न गन्दगी हम खुद करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे क्या यह बात सार्थक हो रही है? आज हमारे देश की प्रगति के लिए देश को स्वच्छता और साफ-सफाई की आवश्यकता है। साफ-सफाई का महत्व तो हम सभी जानते हैं परंतु कुछ लोग स्वच्छता को केवल घर की चार दीवारी तक ही सीमित मानते हैं। जबकि घर के बाहर भी सफाई रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। आज जरूरत है इस सोच को बदलने की हमें बस हमारे घर को ही अपना नहीं समझना चाहिए। घर के अलावा आसपास के परिवेश की भी स्वच्छता पर हमें पूरा ध्यान देना चाहिए।

सड़कों को स्वच्छ रखना है तो नियमित सफाई होनी चाहिए। सड़क पर नियमित झाड़ू लगानी चाहिए, बारिश में जब सड़क पर पानी भर जाता है तो इससे आने वाले लोगों को परेशानी तो होती ही है साथ ही पानी जब सड़क के किनारे की नालियों में भर जाता है तो उस गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है। आज हमारे देश के युवा वर्ग भी स्वच्छता में काफी योगदान दे रहे हैं। कई विभिन्‍न संगठन बन रहे हैं जो सड़क स्वच्छता पर कार्य कर रहे हैं।

यदि हमारे देश का युवा वर्ग सप्ताह में एक दिन श्रमदान करे तो इससे दूसरे लोग भी देखकर प्रेरित होंगे और सड़कों की साफ-सफाई भी हो सकेगी। सड़क स्वच्छता के लिए हमें ये इंतजार नहीं करना चाहिए कि पहले कोई आगे बड़े; फिर हम इसकी शुरुआत करेंगे। इसके लिए हमें स्वयं हमारे आस-पास की सड़कों पर कचरा होने से रोकना होगा साथ ही साथ समाज को भी जागरूक करना होगा। इसे खुद की जिम्मेदारी समझकर हम जब अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखते हैं तो इससे हमारे देश की उन्नति के साथ-साथ हमारी व्यक्तिगत उन्नति भी होती है। इससे हम समाज तथा देश की आने वाली पीढ़ी के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं।

shaalaa.com
  Is there an error in this question or solution?
2023-2024 (February) Delhi Set 1
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×