English

निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए: छिज रही ओजोन की परत संकेत बिन्दु: ओजोन का जीवन संकट में कुदरत के तंबू में छेद संकट से उबारना - Hindi Course - A

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए:

छिज रही ओजोन की परत

संकेत बिन्दु:

  • ओजोन का जीवन संकट में
  • कुदरत के तंबू में छेद
  • संकट से उबारना होगा
Writing Skills

Solution

छिज रही ओजोन की परत

ओजोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में एक पतली और पारदर्शी परत के रूप में पाई जाती है। ओजोन परत धरती के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है। ओजोन परत, जो पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों से बचाती है, तेजी से क्षीण हो रही है। लेकिन मानवीय गतिविधियों, विशेष रूप से औद्योगिक विकास और रसायनों के उपयोग, ने ओजोन परत को नुकसान पहुँचाया है।

ओजोन परत के क्षरण का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) जैसे रसायनों का उपयोग है, जो रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होते हैं। ये रसायन वायुमंडल में पहुँचकर ओजोन अणुओं को नष्ट कर देते हैं, जिससे परत पतली होती जा रही है। इसका परिणाम है कि सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें सीधे पृथ्वी तक पहुँच रही हैं, जिससे कैंसर, आंखों की समस्याएँ, और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं।ओजोन परत के छीजने से न केवल मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि पौधों, जानवरों और समुद्री जीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बढ़ती यूवी किरणें पौधों की वृद्धि को प्रभावित करती हैं, जिससे कृषि उत्पादन में कमी आती है। 

अतः इस संकट से उबरने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण, ताप बढ़ाने वाली मशीनों और वाहनों का उचित रख-रखाव, पर्यावरण अनुकूल उर्वरकों का प्रयोग आदि प्रमुख उपाय अपनाने होंगे। तभी हम अपने पर्यावरण और मानव जीवन को बचा पाएँगे।

shaalaa.com
  Is there an error in this question or solution?
2023-2024 (February) Delhi Set 3
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×