Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित विषय पर लगभग 60 शब्दों में सूचना लिखिए:
आप राहुल/रोशनी हैं। आप अपने स्कूल के विद्यार्थी परिषद के सचिव हैं। आपके स्कूल में अंतर्विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। इस विषय में सभी विद्यार्थियों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
Solution
केंद्रीय स्कूल, जलवाय विहार, दिल्ली |
सूचना दिनांक: 16 अक्टूबर 2024 प्रिय विद्यार्थियों, सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे स्कूल में अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपने विचार स्पष्ट और तार्किक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता का विवरण इस प्रकार है:
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 अक्टूबर तक विद्यार्थी परिषद कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। पंजीकरण के समय प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता के नियमों एवं तैयारी के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। स्कूल के सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचारों और तर्क शक्ति का प्रदर्शन करें। वाद-विवाद प्रतियोगिता केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संवाद और विचारों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच है, जो आपके आत्मविश्वास तथा भाषण कला कौशल को भी बढ़ाएगा। इस अवसर का लाभ उठाइए और स्कूल का नाम गौरवान्वित करने में अपना योगदान दीजिए। धन्यवाद, राहुल |