Advertisements
Advertisements
Question
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 25-30 शब्दों मे लिखिए:
'मुख्य गायक-गायिकाओं की सफलता उनके संगतकारों पर निर्भर करती है।' -स्पष्ट कीजिए।
Answer in Brief
Solution
'मुख्य गायक-गायिकाओं की सफलता उनके संगतकारों पर निर्भर करती है' इसका तात्पर्य यह है कि मुख्य गायक या गायिका के प्रदर्शन की उत्कृष्टता में उनके साथ संगत करने वाले कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
संगतकारों का सही तालमेल, लय, और सुर में सामंजस्य बनाकर गायक के संगीत को और भी प्रभावशाली बनाते हैं। यदि संगतकार सही समय पर सही संगत करें, तो गायक का प्रदर्शन उच्च स्तर पर पहुँच सकता है, और उसकी प्रस्तुति में पूर्णता आती है।
शक्ति, सामर्थ्य एवं प्रतिभा सम्पन्न होते हुए भी अपने गुरु की कला को ही महत्व देने तथा उनकी प्रस्तुति को सफल बनाने के लिए वह अपना स्वर धीमा रखता है।
इसके विपरीत, यदि संगतकार अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभाते, तो मुख्य गायक या गायिका की प्रस्तुति बाधित हो सकती है और उसका प्रभाव कम हो सकता है। इसलिए, एक सफल प्रस्तुति में संगतकारों का योगदान महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे संगीत का आधार बनाते हैं जिस पर मुख्य गायक का प्रदर्शन निर्भर करता है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?