Advertisements
Advertisements
Question
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 25-30 शब्दों मे लिखिए:
उद्धव ने गोपियों को समझाने के लिए कौन-सा उपदेश दिया और गोपियों को वह पसंद क्यों नहीं आया?
Answer in Brief
Solution
उद्धव ने गोपियों को समझाने के लिए उन्हें ज्ञान और योग का उपदेश दिया। उन्होंने गोपियों से कहा कि वे श्रीकृष्ण के प्रति अपने प्रेम को भौतिक रूप से न देखें और अपने मन को योग और ध्यान के माध्यम से नियंत्रित करें। वे श्रीकृष्ण के प्रति मन, कर्म और वचन से पूर्णतः समर्पित थीं उद्धव ने भगवान से एकात्म होने का उपदेश दिया, जिसमें भक्ति की बजाय ज्ञान और वैराग्य पर अधिक जोर था। उनका मानना है कि श्रीकृष्ण को केवल प्रेम के माध्यम से पाया जा सकता है, योग साधना से नहीं।
गोपियों को यह उपदेश पसंद नहीं आया क्योंकि उनका प्रेम और भक्ति श्रीकृष्ण के प्रति अत्यंत गहरा और व्यक्तिगत था। उनके लिए श्रीकृष्ण का प्रेम ही उनका जीवन था, और वे किसी दार्शनिक या वैराग्यवादी दृष्टिकोण से इसे नहीं देख सकती थीं। वे योग साधना को कड़वी ककड़ी जैसा त्याज्य बताकर अपने आराध्य श्रीकृष्ण के प्रति एकनिष्ठ प्रेम में दृढ़ विश्वास प्रकट करती हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?