Advertisements
Advertisements
Question
ओलंपिक स्पर्धा संबंधी जानकारी प्राप्त करो:
Very Long Answer
Solution
-
कब से प्रारंभ: आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत सन् 1896 में एथेंस (यूनान) से हुई थी।
-
प्रतीक चिन्ह और अर्थ: ओलंपिक का प्रतीक है – पाँच रंगीन वलय (गोल छल्ले)। ये पाँच वलय पाँच महाद्वीपों (एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया) का प्रतीक हैं और इनका अर्थ है – विश्व की एकता और भाईचारा।
-
किन-किन देशों में आयोजन: ओलंपिक खेल अब तक अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जर्मनी, रूस आदि देशों में हो चुके हैं।
-
अगली बार कहाँ होने वाला है?: 2028 का ओलंपिक अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होगा।
-
ओलंपिक में पदक पाने वाले भारतीय:
- अभिनव बिंद्रा – स्वर्ण पदक (शूटिंग, 2008)
- नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक (भाला फेंक, 2020)
- कर्णम मल्लेश्वरी, पी.वी. सिंधु, मीराबाई चानू, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, आदि ने भी पदक जीते हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?